होली पर महंगे फोन को पानी और रंग से कैसे बचाएं



होली पर पानी और रंग की वजह से स्मार्टफोन खराब होने का डर लगा रहता है



ऐसे में हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं, जो आपके फोन को सेफ रख सकता है



ये प्रोडक्ट कोई और नहीं बल्कि Zip lock Bag है, जो फोन को सेफ रखता है



इस बैग में फोन को टंगाने का ऑप्शन भी रहता है जो आपको आसानी से मिल सकता है



यह बैग आपको Amazon, Flipkart और Blinkit पर मिल जाएगा



Zip Lock Bag वैसे तो स्टैंडर्ड साइज में आते हैं, लेकिन आप लेने से पहले साइज चेक करें



मार्केट में मोबाइल को पानी और रंग से बचाने के लिए वाटरप्रूफ कवर भी आसानी से मिल जाते हैं



होली में फोन की सेफ्टी के लिए टेप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है



इसके अलावा आप टेंपर्ड ग्लास या प्लास्टिग स्क्रीन गार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं