होली के मौके पर WhatsApp पर ऐसे भेजें स्टिकर्स! होली पर फ्रेंडर्स और फैमिली को शुभकामनाएं देने के लिए स्टिकर्स बेस्ट ऑप्शन है वॉट्सऐप यूजर्स अपने फ्रेंडर्स को स्टिकर्स भेजकर होली का मजा बढ़ा सकते हैं वॉट्सऐप अपने यूजर्स को स्टिकर्स और GIFs सर्च करने के ऑप्शन भी देता है यूजर्स ऐप में स्टिकर पैक भी खोज सकते हैं और नए स्टिकर भी बना सकते हैं ये स्टिकर्स पैक एंड्रॉयड के साथ ही iOS के लिए भी उपलब्ध हैं सबसे पहले वॉट्सऐप पर जाकर इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में जाएं यहां जाकर आप अपने पसंदीदा होली स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं चैटबॉट के लेफ्ट साइड में दिए गए इमोजी आइकन पर टैप करें और स्टिकर खोलें स्टिकर स्टोर को ओपन करने के लिए प्लस बटन पर टैप करें