आज की डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन करीब हर इंसान की जरूरत बन चुका है. ऑनलाइन पेमेंट हो या फिर मनोरंजन, हर चीज अब स्मार्टफोन में उपलब्ध है. लेकिन ऐसे में अगर शिप की यात्रा करनी हो तो सबसे पहले दिमाग में यही आता है कि बीच समुद्र में इंटरनेट कैसे चलेगा. इसीलिए आज हम आपको बताते हैं कि शिप पर कैसे नेटवर्क मिलता है. दरअसल, शिप पर भी इंटरनेट मौजूद होता है लेकिन जहाजों पर नेटवर्क के लिए कुछ विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. समुद्र में नेटवर्क प्राप्त करने के लिए जहाज पर सैटेलाइट कनेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि जहाज पर एक सैटेलाइट एंटीना मौजूद होता है जो सैटेलाइट से संपर्क करता है. ये सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में होते हैं और एंटीना से कनेक्ट होकर जहाज पर नेटवर्क और इंटरनेट प्रदान करते हैं. सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड नॉर्मल इंटरनेट के मुकाबले थोड़ी कम हो सकती है. लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होती है. VSAT (Very Small Aperture Terminal) एक विशेष सैटेलाइट कनेक्शन होता है जो जहाजों पर फोन नेटवर्क और इंटरनेट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.