एक खाया हुआ सेब एप्पल (Apple) जैसे बड़े ब्रांड का लोगो कैसे बन गया?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: unsplash

अमेरिकी कंपनी एप्पल की नींव 1 अप्रैल 1976 में रखी गई थी,कंपनी की स्थापना पर्सनल कंप्यूटर बनाने के लिए की गई, लेकिन धीरे-धीरे इसका पूरा रूप बदल गया.



साल 1977 में कंपनी का नाम 'ऐप्पल इंक' (Apple Inc) रखा गया, कंपनी के नाम के साथ-साथ उसका लोगो भी बदल दिया गया.



एप्पल के मौजूदा लोगो से पहले उसका लोगो आइज़ैक न्यूटन की तस्वीर थी. वही न्यूटन, जिन्होंने गुरुत्वाकर्षण की खोज की, एप्पल के लोगो में न्यूटन को सेब के पेड़ के नीचे बैठे दिखाया गया था.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: twitter

एप्पल के लोगो को लेकर कई सारी कहानियां हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: pexel

कोड्सजेस्चर नाम की वेबसाइट के साथ इंटरव्यू के दौरान एप्पल लोगो के डिजाइनर रॉब जेनिफ ने बताया कि एप्पल का लोगो कटा हुआ बनाया गया,ताकि लोग कंफ्यूज न हो.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: unsplash

उन्होंने कहा कि इसके पीछे उनकी मंशा थी कि लोग आसानी से एप्पल के logo को पहचान सके, एप्पल से मिलता-जुलता लोगो ही वो बनाना चाहते थे.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: unsplash

उन्होंने कहा कि लोगो के पीछे उनकी सोच थी कि लोग खुद फील करें कि वो सेब में से एक बाइट ले रहे हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: unsplash

वहीं एप्पल के लोगो को लेकर ये भी कहा जाता है, कि स्टीव जॉब्स का नार्थ कैलिफोर्निया में सेब का बगीचा था, जहां वो अपना काफी वक्त बिताते थे, वहाँ से उन्होंने इस लोगो को चुना.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: unsplash

साल 1977 से लेकर 1998 तक इसका रंग रेनबो रखा गया, साल 1998 में इसे बदलकर गोल्डन कर दिया गया.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: unsplash

एप्पल लोगो का रंग बदलता रहा, कभी वो पूरा नीला तो कभी ग्रे और कभी शाइनिंग ग्रे हो गया.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: unsplash