Dish TV की छतरी एक परावर्तक की तरह काम करती है जो उपग्रह (सैटेलाइट) से आने वाले टीवी सिग्नल को पकड़ती है. यह सिग्नल रेडियो वेव्स के रूप में होते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

छतरी का परवलय आकार सिग्नल को केंद्र में स्थित रिसीवर (LNB - Low Noise Block) की ओर परावर्तित करता है ताकि सिग्नल अधिकतम ताकत से प्राप्त हो सके.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

LNB डिश पर लगे हुए छोटे से डिवाइस का नाम है, जो सिग्नल को रिसीव कर उन्हें प्रोसेस करता है. यह सिग्नल को उच्च फ्रीक्वेंसी से कम फ्रीक्वेंसी में बदलता है ताकि रिसीवर उन्हें डिकोड कर सके.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

डिश से रिसीव किए गए सिग्नल को एक कोएक्सियल केबल के माध्यम से रिसीवर बॉक्स (Set-Top Box) में भेजा जाता है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

Set-Top Box सिग्नल को डिकोड करता है और उसे टीवी स्क्रीन पर दिखाने योग्य ऑडियो-वीडियो सिग्नल में बदलता है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

डिश टीवी की छतरी सीधा उपग्रह से सिग्नल प्राप्त करती है. इसके लिए डिश को सही दिशा और कोण में सेट करना आवश्यक होता है ताकि वह सही उपग्रह से जुड़ी रह सके.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

डिश एंटीना को हमेशा खुले स्थान पर लगाया जाता है ताकि कोई रुकावट न हो और उपग्रह से सीधा सिग्नल मिल सके. किसी भी बाधा, जैसे इमारत, पेड़ आदि, से सिग्नल में रुकावट आ सकती है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

भारी बारिश, बर्फबारी या तूफान जैसी मौसम की स्थितियों में सिग्नल में रुकावट आ सकती है, जिससे टीवी पर तस्वीर साफ नहीं दिखती या चैनल पूरी तरह से बंद हो जाते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

सेट-टॉप बॉक्स सिग्नल को डिकोड करके वीडियो और ऑडियो आउटपुट देता है, जिससे टीवी पर चैनल दिखते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

डिश एंटीना की नियमित सफाई और सही एलाइनमेंट से सिग्नल की गुणवत्ता अच्छी बनी रहती है. लंबे समय तक इस्तेमाल से एलाइनमेंट में हल्का बदलाव आ सकता है, जिसे सही करना जरूरी होता है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash