आजकल ऑनलाइन जम़ाने में लोगों के सारे काम घर बैठे ही हो जाते हैं. एक QR Code स्कैन किया और हो गया काम. पैसा लेना हो या फिर भेजना हो, बस एक क्यूआर स्कैन करके काम हो जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि यह QR Code कैसे काम करता है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है ब्लैक और व्हाइट डॉट्स. दरअसल, क्यूआर कोड को काले और सफेद पिक्सल का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. हर क्यूआर कोड एक यूनिक कोड होता है. यह बाइनरी नंबर 0 और 1 पर काम करता है. वहीं जब हम इन क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं तो फोन इन बाइनरी नंबर्स की सहायता से सारी डिटेल्स मोबाइल स्क्रीन पर शो करती है. वहीं आप खुद का क्यूआर कोड भी जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ ऐप्स की मदद लेनी पड़ेगी. ऐसे में अगर आप भी खुद का क्यूआर कोड बनाना चाहते हैं तो एडोब के फ्री क्यूआर कोड जनरेटर का यूज कर सकते हैं. क्यूआर कोड्स डिजिटल जनरेट हुए कुछ ही समय के लिए मान्य होते हैं और यह यूनिक होते हैं. क्यूआर कोड को स्कैन करके आप किसी भी प्रोडक्ट की डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं.