फ्लाइट में किस तरह से चलता है इंटरनेट? कैसे यात्री कनेक्ट कर पाते हैं Wi-Fi?
Published by: एबीपी टेक डेस्क
क्या आपने कभी सोचा है कि एक फ्लाइट में वाई फाई किस तरह से काम करता है?
Image Source: Instagram
हम जब भी फ्लाइट में जाते हैं तो क्या कभी यह सवाल हमारे दिमाग में आता है कि एक फ्लाइट में इंटरनेट की सुविधा कहां से आती होगी?
Image Source: Instagram
दरअसल, फ्लाइट के अंदर इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए विमान में स्पेशल राउटर लगाए जाते हैं
Image Source: Instagram
यह राउटर इंटरनेट को पूरे केबिन में फैलाते हैं जिससे सभी यात्री अपने डिवाइस कनेक्ट कर पाते हैं और हर यात्री को अलग पासवर्ड दिया जाता है
Image Source: Instagram
फ्लाइट में मौजूद वाईफाई एक स्पेशल तकनीक है जो विशेष डिवाइस और सेटेलाइट की मदद से काम करती है
Image Source: Instagram
फ्लाइट के अंदर वाईफाई दो मुख्य तकनीकों के माध्यम से काम करता है. यहां हमने दोनों तरीके बताएं हैं
Image Source: Instagram
एयर-टू-ग्राउंड (ATG) नेटवर्क- इस तकनीक में विमान और जमीन के बीच रेडियो सिग्नल का यूज किया जाता है. विमान पर एक रिसीवर लगा होता है जो कि जमीन पर लगे हुए टावर से सिग्नल रिसीव करता है
Image Source: Instagram
सेटेलाइट बेस्ड नेटवर्क - इस तकनीक में विमान सीधे सैटेलाइट से सिग्नल रिसीव करता है. यह टेक्नोलॉजी ज्यादा अच्छे से नेटवर्क को फ्लाइट में पहुंचाने का काम करती हैं
Image Source: Instagram
सेटेलाइट विमान के अंदर लगे राउटर तक सिग्नल पहुचाते हैं जिससे की यात्रियों को अच्छा नेटवर्क रिसीव होता है.