गर्मी के आते ही लगभग सभी घरों में एसी का इस्तेमाल शुरू हो जाता है ज्यादा एसी का इस्तेमाल करने से एसी अधिक गर्म हो जाती है क्या आप जानते हैं कि एसी को लगातार कितने समय तक चलाना चाहिए एसी कितना देर चलाना चाहिए ये एसी की क्वालिटी पर निर्भर करता है एक सामान्य एसी का इस्तेमाल आप आठ घंटे तक कर सकते हैं आठ घंटे एसी को चलाने से एसी हीट कम होगा और सुरक्षित रहेगा बड़े साइज वाले एसी को ज्यादा से ज्यादा 10 से 12 घंटे ही चलाना चाहिए एसी को ज्यादा समय के लिए बहुत कम टेम्प्रेचर पर नहीं चलाना चाहिए एसी का टेम्प्रेचर कम रखने से एसी में आग लगने का भी खतरा बढ़ जाता है इस तरह आपके लिए एसी का सही इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है