पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी लोगों को काफी पसंद आती है. सीमा हैदर फिलहाल अपने चार बच्चों और सचिन मीणा के साथ नोएडा में रहती हैं. सीमा ने हालही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. अब वह पांचवें बच्चें की मां बनने वाली हैं. बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा सोशल मीडिया के जरिए कमाई करते हैं. पहले सचिन मीणा काम पर जाते थे. लेकिन अब दोनों यूट्यूब के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं. सचिन ने नोएडा में अपना घर भी ले लिया है. सीमा हैदर के मुताबिक, उनके 6 यूट्यूब चैनल हैं. तीन हालही में मोनेटाइज हुए हैं. साथ ही सभी चैनलों की पहली कमाई भी आ चुकी है. बता दें कि सीमा हैदर ने यूट्यूब से अपनी पहली कमाई 45 हजार रुपये की थी. इसके अलावा सीमा हैदर वीडियोज बनाने के लिए एप्पल आईफोन का इस्तेमाल करती हैं. सभी यूट्यूब चैनलों पर वह तरह-तरह के विषयों पर कंटेंट पोस्ट करती रहती हैं जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं.