SpaceX के Crew Dragon की कितनी होती है कीमत! जानकर उड़ जाएंगे होश
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X
SpaceX ने स्पेस से सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए Crew Dragon कैप्सूल को भेजा था.
Image Source: X
लेकिन क्या आपको इसकी कीमत के बारे में पता हैं. आइए जानते हैं. दरअसल, इस क्रू ड्रैगन कैप्सूल को बनाने की अनुमानित लागत $200 मिलियन (करीब ₹1,600 करोड़) होती है.
Image Source: X
इसे अंतरिक्ष में भेजने के लिए Falcon 9 रॉकेट का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी लॉन्च लागत $67 मिलियन (₹550 करोड़) तक होती है.
Image Source: X
नासा ने स्पेसएक्स को $2.6 बिलियन (₹21,000 करोड़) में 6 Crew Dragon मिशन के लिए अनुबंध दिया था जिससे प्रति मिशन लागत लगभग $433 मिलियन (₹3,500 करोड़) बैठती है.
Image Source: X
एक अंतरिक्ष यात्री को Crew Dragon से भेजने की लागत $55 मिलियन (₹450 करोड़) तक हो सकती है जो रूस के सोयुज कैप्सूल से सस्ती है.
Image Source: X
Crew Dragon को 3 से 5 बार इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे हर मिशन की औसत लागत कम हो जाती है.
Image Source: X
Crew Dragon का कार्गो वर्जन (Cargo Dragon) मानव मिशन के मुकाबले सस्ता होता है क्योंकि इसमें लाइफ सपोर्ट सिस्टम की जरूरत नहीं होती.
Image Source: X
अगर कोई प्राइवेट टूरिस्ट Crew Dragon से अंतरिक्ष में जाना चाहे तो इसकी लागत $55 से $60 मिलियन (₹450-₹500 करोड़) प्रति यात्री हो सकती है.
Image Source: X
Crew Dragon मिशन में बीमा, सुरक्षा और ग्राउंड ऑपरेशंस के खर्चों को जोड़ने पर कुल लागत और बढ़ सकती है.