आजकल ज्यादातर लोग यूट्यूब से लाखों-करोड़ों रुपया कमाने के बारे में सोचते हैं. इसके बारे में रिचर्स करते हैं. क्या आपने कभी यह सोचा है कि यूट्यूब खुद कितने रुपये कमाता है? अगर नहीं सोचा तो आइए हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब प्रतिदिन, महीने और साल में कितने रुपये कमाता है. बिजनेस ऑफ ऐप्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब ने 2023 में कुल 31.5 बिलियन डॉलर की कमाई थी. इसका मतलब है कि यूट्यूब ने 2023 में भारतीय करंसी के हिसाब से कुल 3,150 करोड़ रुपये कमाए थे. इसका मतलब यूट्यूब ने 2023 में प्रति महीने औसतन 262.50 करोड़ रुपये की कमाई थी. इस हिसाब से 2023 में यूट्यूब की प्रतिदिन की कमाई औसतन करीब 8.63 करोड़ रुपये थी. 2022 में यूट्यूब ने कुल 29.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 2,920 करोड़ रुपये कमाए थे. 2021 में यूट्यूब ने कुल 28.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 2,880 करोड़ रुपये कमाए थे. 2020 में यूट्यूब ने कुल 19.7 बिलियन डॉलर यानी करीब 1,970 करोड़ रुपये कमाए थे.