Dolly Chaiwala सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. बिल गेट्स से मिलने के बाद से वह सुर्खियों में है.

सोशल मीडिया पर फेमस डॉली चायवाला जिस तरीके से चाय बेचते हुए दिखते हैं वह पब्लिक को बहुत पसंद आता है

डॉली को अक्सर ही किसी न किसी सेलिब्रिटी के साथ देखना अब बहुत आम बात हो गई है. चाहे एयरपोर्ट हो या रोड अब लोग भी डॉली को एक सेलेब्रिटी चायवाला कहते है

सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक बिल गेट्स खुद डॉली की टपरी पर चाय पीने के लिए पहुंचे थे.

साल 2024 डॉली के लिए कमाल का रहा. वह पूरे साल चर्चा में बना हुआ था.

डॉली चायवाला की इनकम के बारे में जानकर लोगों को हैरानी हो रही है

2024 की एक रिपोर्ट के हिसाब से डॉली की नेटवर्थ 10 लाख रुपये बताई गई थी और यह रिपोर्ट अगस्त में आई थी.

अंदाजा लगाया जा सकता है कि डॉली अब इससे ज्यादा ही कमाई कर रहे होंगे.

डॉली चायवाला एक दिन में लगभग तीन हजार से ज्यादा की कमाई चाय बेचकर करता है.

2024 के अंत में डॉली को कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 18 में भी देखा गया था. डॉली ने कुछ समय पहले दुबई में भी अपना एक ऑफिस खोला है.