हम जब भी स्मार्टफोन लेते है तो उसके साथ पावरफुल फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलता है. ऐसा कई बार होता है कि लोग अपने चार्जर को प्लग में लगाकर ऑन करके ही छोड़ देते है. उन्हें लगता है कि चार्जर कितनी ही बिजली इस्तेमाल करेगा. आइए हम आपको बताते है कि आपके स्मार्ट फोन का चार्जर एक घंटे में कितना बिजली खाता है. स्मार्टफोन का सामान्य चार्जर लगभग 5 वाट बिजली का इस्तेमाल करता है. वहीं आजकल आने वाले फ़ास्ट चार्जर सामान्य चार्जर से लगभग 4 गुना बिजली इस्तेमाल करते है. फ़ास्ट चार्जर से फोन चार्ज करने पर एक घंटे में 20 से 100 वाट तक बिजली इस्तेमाल करता है. वही नॉर्मल चार्जर से हम फ़ोन चार्ज करते है तो महीने में लगभग 0.15 यूनिट की खपत होती है. जबकि फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 0.60 से 3 यूनिट बिजली की खपत होती है. इस हिसाब से सामान्य चार्जर के इस्तेमाल पर आपके महीने के बिजली बिल में 50 पैसा बढ़ेगा जबकि फ़ास्ट चार्जर से यह 1 रुपये से 18 रुपये तक बढ़ेगा.