हिंदी में Google Chrome कैसे इस्तेमाल करें? सबसे पहले फोन में गूगल क्रोम ओपन करना होगा टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें अब Settings पर क्लिक करें अब Languages पर क्लिक करें अब chrome's language पर इंग्लिश नजर आएगा इंग्लिश पर टैप करने के साथ लिस्ट से अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें हिंदी सेलेक्ट करने पर आपकी लैग्वेज हिंदी हो जाएगी भाषा बदलने के लिए दोबारा भाषाएं ऑप्शन पर टैप करें हिंदी में गूगल क्रोम का इस्तेमाल आप लैपटॉप पर भी कर सकते हैं.