अपने चैनल के रियल-टाइम डेटा को चेक करने के लिए YouTube Studio का इस्तेमाल करें. यह प्लेटफॉर्म पर हर जानकारी का एक केंद्रीकृत डैशबोर्ड प्रदान करता है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

यूट्यूब स्टूडियो में Analytics टैब पर जाएं. यहां Real-time सेक्शन में पिछले 48 घंटे और 60 मिनट के व्यूज देख सकते हैं.

Image Source: Pixabay

यूट्यूब स्टूडियो में Overview सेक्शन पर क्लिक करके चैनल के ओवरऑल परफॉर्मेंस को रियल-टाइम में ट्रैक कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay

विशिष्ट वीडियो पर रियल-टाइम व्यूज देखने के लिए Content टैब पर जाएं और उस वीडियो को चुनें. यहां व्यूज और एंगेजमेंट डिटेल्स मिलेंगी.

Image Source: Pixabay

अगर आपने लाइव स्ट्रीमिंग की है, तो स्टूडियो में Live सेक्शन से व्यूअरशिप और एंगेजमेंट की रियल-टाइम जानकारी प्राप्त करें.

Image Source: Pixabay

Reach टैब में जाकर जानें कि आपके व्यूज कहां से आ रहे हैं – सर्च, सॉर्टेड वीडियो, या डायरेक्ट लिंक.

Image Source: Pixabay

Audience टैब के तहत यह पता करें कि आपके दर्शक कौन से डिवाइस से और किस लोकेशन से आपकी वीडियो देख रहे हैं.

Image Source: Pixabay

यूट्यूब स्टूडियो में Subscribers सेक्शन का उपयोग करें और जानें कि कितने सब्सक्राइबर रियल-टाइम में बढ़ या घट रहे हैं.

Image Source: Pixabay

Engagement टैब से यह जानें कि कितने लोग आपके वीडियो थंबनेल पर क्लिक कर रहे हैं. यह वीडियो की परफॉर्मेंस को समझने में मदद करता है.

Image Source: Pixabay

यूट्यूब स्टूडियो का मोबाइल ऐप इंस्टॉल करें. यह आपको हर समय रियल-टाइम डेटा और नोटिफिकेशन देता है.

Image Source: Pixabay