आजकल फोन चोरी होने के कई मामले सामने आते रहते हैं आपका फोन चोरी हो गया है तो आप अपने फोन से बैंकिंग ऐप डिलीट कर सकते हैं इसके लिए आपको चोरी हुए फोन से जीमेल अकाउंट को साइन आउट करना है आपको Manage your Google Account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा यहां आपको Security ऑप्शन पर जाकर मैनेज डिवाइस पर जाना है फिर Manage All Devices ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब आप जीमेल अकाउंट साइन आउट करेंगे तो सभी ऐप्स साइन आउट हो जाएंगे आप फोन की लोकेशन और लॉगिन टाइम की जांच भी कर सकते हैं आप Find a lost Device ऑप्शन से इसका पता लगा सकते हैं साथ ही आप चोरी हुए फोन की जानकारी पुलिस में दर्ज कर सकते हैं.