इन तरीकों से डिलीट हो जाता है PhonePe अकाउंट! जानें पूरा प्रोसेस

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

PhonePe भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला UPI ऐप है जिसका उपयोग बिल भुगतान, रिचार्ज, इंश्योरेंस और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है.

Image Source: X.com

अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको सभी वित्तीय सेवाएं, जैसे लोन, SIP, गोल्ड इन्वेस्टमेंट और फंड को बंद करना होगा.

Image Source: X.com

अपने PhonePe वॉलेट और इससे जुड़े बैंक अकाउंट को अनलिंक करें और बचा हुआ बैलेंस निकाल लें क्योंकि अकाउंट बंद होने के बाद बैलेंस का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.

Image Source: X.com

अकाउंट डिलीट करने से पहले एक्टिव ऑटो-पेमेंट और UPI Lite जैसी सेवाओं को भी बंद करना जरूरी है.

Image Source: X.com

अपने मोबाइल में PhonePe ऐप ओपन करें और स्क्रीन के ऊपर दिए गए Question (सवाल) बटन पर क्लिक करें.

Image Source: X.com

अगले पेज पर My PhonePe Profile पर जाएं और फिर My PhonePe Account Details पर क्लिक करें.

Image Source: X.com

यहां तीन विकल्प मिलेंगे, जिनमें से Deactivating PhonePe Account पर क्लिक करें.

Image Source: X.com

आपको Temporarily (अस्थायी) और Permanently (स्थायी) अकाउंट बंद करने के दो विकल्प मिलेंगे. अगर हमेशा के लिए अकाउंट बंद करना चाहते हैं, तो Permanently वाले विकल्प को चुनें.

Image Source: X.com

अकाउंट बंद करने का कारण चुनें और Deactivate Account पर क्लिक करें. इसके बाद एक चैट विंडो खुलेगी, जहां आपको Yes, Deactivate पर क्लिक करना होगा.

Image Source: X.com