डिजिटल पेमेंट के बढ़ते चलन ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है. UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) ने लेन-देन को तेज और सरल बना दिया है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash

लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आती है जब हमारे फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता, और हमें तुरंत पेमेंट करनी पड़ती है. ऐसे समय में आप UPI का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं.

Image Source: Unsplash

यह सुविधा *USSD कोड (99#) के माध्यम से उपलब्ध है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए पेश किया है, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं है.

Image Source: Unsplash

सबसे पहले उस नंबर का उपयोग करें, जो आपके बैंक खाते और UPI से लिंक है. अपने फोन से *99# डायल करें. यह सुविधा सभी मोबाइल नेटवर्क पर उपलब्ध है.

Image Source: Unsplash

आपके सामने भाषा चुनने का विकल्प आएगा. अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें. कोड डायल करने के बाद आपके स्क्रीन पर कई विकल्प दिखेंगे, जैसे कि बैलेंस चेक, मनी ट्रांसफर, पिन सेट करना आदि.

Image Source: Unsplash

पैसे भेजने के लिए 'सेंड मनी' ऑप्शन चुनें और रिसीवर का UPI आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करें. जितनी राशि भेजनी है, वह दर्ज करें.

Image Source: Unsplash

ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए अपना UPI पिन डालें. इसके बाद आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा.

Image Source: Unsplash

यह सुविधा बेसिक फीचर फोन पर भी काम करती है. बिना डेटा कनेक्शन के भी पेमेंट किया जा सकता है. यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि हर लेन-देन के लिए UPI पिन की जरूरत होती है.

Image Source: Unsplash

यह सेवा गांवों और दूरदराज के इलाकों में काफी उपयोगी है, जहां इंटरनेट की पहुंच सीमित है. डिजिटल इंडिया की पहल को सफल बनाने के लिए यह सेवा बेहद प्रभावी है.

Image Source: Unsplash

*99# सेवा न केवल उन लोगों के लिए उपयोगी है, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि यह उन परिस्थितियों में भी मददगार है जब इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं होता.

Image Source: Unsplash