बुर्ज खलीफा पर छप सकती है आपकी फोटो, जानें कितना लगेगा खर्च?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: pixel

बुर्ज खलीफा पर छप सकती है आपकी फोटो, जानें कितना लगेगा खर्च?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: pixel

सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं, कोई भी इस सुविधा का लाभ ले सकता है

Image Source: pixel

क्या आप भी चाहते हैं दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर अपना नाम फ्लैश करवाना?

Image Source: pixel

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर अपनी फोटो या नाम फ़्लैश करवाने के लिए आपको सेलिब्रिटी होना जरूरी नहीं है.

Image Source: pixel

अब यह सुविधा पैसे देकर हर कोई हासिल कर सकता है.

Image Source: pixel

दुबई की एक मार्केटिंग एजेंसी है जो कि बड़े ही आराम से आपका यह काम कर देगी

Image Source: pixel

एजेन्सी के अनुसार 828 मीटर ऊंची इस इमारत पर तीन मिनट का मेसेज फ्लैश करने के लिए वीकेंड छोड़ कर बाकी दिनों में 2.5 लाख AED लगभग 58 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

Image Source: pixel

जबकि वीकेंड पर यह कीमत 3.5 लाख AED लगभग 81 लाख रुपये हो जाती है.

Image Source: pixel

अगर आप पांच मिनट का विज्ञापन फ्लैश करवाना चाहते हैं तो किसी भी दिन रात 7 बजे से आधी रात तक इसे फ़्लैश करवाने के लिए 2.33 करोड़ खर्च करने होंगे. यह प्रोसेस पूरी तरह जांच के बाद ही संभव होगा. बुर्ज खलीफा की आकर्षक सेवा का उपयोग अक्सर बड़े-बड़े ब्रांड और स्पेशल मैसेज के लिए किया जाता है.

Image Source: pixel