Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन स्कीम पेश की है. इसमें आप फीस चुकाकर अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: jio

यह स्कीम कंपनी ने ऐसे लोगों के लिए निकाली है जो अपना नंबर अपने मन के हिसाब से खरीदना चाहते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: jio

जियो च्वॉइस नंबर स्कीम के तहत यूजर महज 499 रुपये देकर अपना नंबर चुन सकते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: jio

इसमें यूजर को अपने नंबर के आखिरी के 4-6 अंक चुनने की सुविधा मिलती है. अगर यूजर ने जिस नंबर को चुना है वह उपलब्ध नहीं है तो जियो यूजर को उसके पिनकोड के आधार पर अन्य नंबरों का ऑप्शन भी देगा.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: jio

यह सुविधा JioPlus पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. साथ ही यूजर को एक नया सिम कार्ड भी मिलेगा.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: jio

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले https://www.jio.com/selfcare/choice-number वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: jio

यहां अपना JioPostpaid Plus नंबर डालें. फिर OTP डालकर वेरिफाई करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आप अपनी पसंद के 4-6 अंक, नाम और पिन कोड दर्ज कर सकते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: jio

फिर आपको आपके पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध फोन नंबर दिखाई देंगे. यहां आप अपनी पसंद का नंबर चुनकर और पेमेंट करके नया सिम कार्ड ले सकते हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: jio

इसके अलावा आप माई जियो ऐप से भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. स्मार्टफोन पर MyJio ऐप डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल करें. ऐप में अपने जियो पोस्टपेड नंबर डालें. यहां चुना हुआ नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: jio

फिर अपना नाम, पिन कोड और पसंद के आखिरी के 4-5 अंक डालें और उपलब्ध नंबर दिखाएं पर क्लिक करें.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: jio