यूट्यूब मनोरंजन के साथ साथ कमाई करने का भी अच्छा प्लेटफॉर्म बन गया है सब्सक्रिप्शन की संख्या के आधार पर यूट्यूब की तरफ से बटन भी दिए जाते हैं किसी को गोल्डन, किसी को सिल्वर या फिर किसी को डायमंड मिलता है. ऐसे में जानते हैं कि अगर किसी के पास गोल्डन बटन है तो उसकी कितनी कमाई होती होगी यूट्यूब पर 10 लाख सब्सक्राइबर्स होने पर गोल्डन बटन दिए जाते हैं कमाई की बात करें तो यूट्यूब वीडियो से होने वाली कमाई की चीजों पर निर्भर करती है इसमें एड रेवेन्यू, चैनल मेंबरशिप, मर्चेंडाइज सेल्फ, सुपर चैट जैसी चीजें शामिल होती हैं यूट्यूब पर होने वाली कमाई विज्ञापन पर ज्यादा निर्भर करती है गोल्डन बटन मिलने पर एडवरटाइजर्स के लिए हर हजार व्यूज की कोस्ट करीब 2 डॉलर होती है. इसका मतलब है कि एडवरटाइजर्स को 1 मिलियन वीडियो तक जाने के लिए करीब 2000 डॉलर देने पड़ते हैं. यूट्यूबर साल में करीब 57 हजार 200 डॉलर कमा लेता है. अगर किसी शख्स के 1 मिलियन व्यूज होते हैं तो उसे करीब 40 लाख रुपये की कमाई होती है.