ऑनलाइन आईफोन खरीद रहे हैं तो नकली और असली प्रोडक्ट जरूर कर लें चेक यदि आप iPhone खरीद रहे हैं तो ये देख लें कि यह रिफर्बिश्ड या नकली तो नहीं है असली iPhone में हमेशा IMEI नंबर होता है. अगर IMEI नंबर नहीं है तो मॉडल नकली होने की संभावना है IMEI नंबर चेक करने के लिए आईफोन की सेटिंग में जाएं. इसके बाद जनरल पर टैप करें. फिर About सेक्शन में जाएं अगर IMEI नंबर नहीं दिख रहा है तो फोन डमी या नकली हो सकता है आईफोन का मॉडल चेक करने के लिए आप Apple Support Website की भी मदद ले सकते हैं. इसके लिए सीरियल नंबर जरूरी है आईफोन का नंबर देखने के लिए डिवाइस सेटिंग्स में जाएं, फिर About पर जाएं. फिर 10 Digit का सीरियल नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और नंबर कॉपी करें इसके बाद Apple वेब पेज (https://checkcoverage.apple.com/?locale=en_IN) पर जाएं. यहां सीरियल नंबर पेस्ट करें. यहां आपको मॉडल से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी.