Laptop पर WhatsApp को लॉक करने का ये है आसान तरीका

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

हमारे बताएं सारे स्टेप्स को अगर आप फॉलो करते हैं तो आप आसानी से इसे लॉक और वापस से अनलॉक भी कर सकते हैं

Image Source: X

1. सबसे पहले सेटिंग में जाना है.

Image Source: X

2. इसमें प्राइवेसी का ऑप्शन दिख जाएगा.

Image Source: X

3. इसपर क्लिक करने पर आपको ब्लॉक कॉन्टैक्ट के नीचे स्क्रीन लॉक का ऑप्शन दिखेगा.

Image Source: X

4. इसपर क्लिक करने पर आपको स्क्रीन लॉक करने के लिए चेकबॉक्स का ऑप्शन शो होगा.

Image Source: X

5. अब इस पर टिक करने पर पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा.

Image Source: X

6. आप अपने हिसाब से पासवर्ड डाल कर इसे लॉक कर सकते हैं.

Image Source: X

7. दोबारा से whatsapp चैट पर जाने के लिए पासवर्ड डालकर अनलॉक भी कर सकते हैं.

Image Source: X

8. इस तरह से आप अपने वेब whatsapp चैट को सेफ रख सकते हैं.

Image Source: X