फोन की बैटरी कमजोर होना कभी कभी बड़ी मुसीबत बन जाती है कई बार इसकी वजह से आप लोगों से जरूरत के वक्त संपर्क नहीं कर पाते हैं फोन की बैटरी लाइफ सही रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं ये टिप्स आपके बड़े काम आने वाले हैं अपने आईफोन को अपडेटेड रखें, जिससे बैटरी लाइफ बनी रहे फोन के टेंपरेचर को मेंटेन रखें. 35°C से अधिक होने पर बैटरी लाइफ खराब हो सकती है गर्मी के मौसम में फोन चार्ज करने के दौरान कवर को निकाल दें 100 फीसदी फोन चार्ज करना कई लोगों की आदत होती है.इस्तेमाल ना होने पर फुल चार्ज ना करें लो पावर मोड ऑन करें, ताकि बैटरी की लाइफ बेहतर हो सके फोन को समय समय पर ऑफ कर के ऑन करें. जरूरत के हिसाब से ही नोटिफिकेशन रखें.