दिल्ली में AC से हुआ बड़ा धमाका, जानें आप कैसे रहें सतर्क

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में कुछ समय पहले AC ब्लास्ट का मामला सामने आया. ये हादसा एक रिपेयर शॉप पर हुआ और इसमें एक शख्स की जान भी चली गई.

Image Source: X

मरने वाले व्यक्ति की पहचान मोहन लाल के रूप में हुई है. इस घटना का पूरा CCTV विडियो भी सामने आया है जिसमें पूरी घटना देखी जा सकती है.

Image Source: X

सोचने वाला सवाल ये है कि आखिर AC में ब्लास्ट होता क्यों है. आइए जानते हैं.

Image Source: X

अगर आपका कंप्रेसर ओवरहीट होता है तो आपका AC ब्लास्ट हो सकता है.

Image Source: X

AC में सबसे बड़ा रोल कंप्रेसर का होता है. इसी की वजह से हमें ठंडक मिलती हैं. अगर आप सही समय पर अपने AC की मेंटेनेंस नहीं कराते हैं तो यह गर्म हो सकता है और कई बार यह ब्लास्ट भी हो सकता है.

Image Source: X

इलेक्ट्रिकल दिक्कत और शॉर्ट सर्किट की वजह भी आपका AC ब्लास्ट होने का कारण बन सकता हैं . ये दिक्कत वायरिंग , वोल्टेज फ्लक्चुएशन से हो सकती है.

Image Source: X

गैस लीकेज कंप्रेसर के ब्लास्ट का अहम कारण बन सकता है. गैस लीकेज और स्पार्क आग लगने की अहम वजह होते हैं.

Image Source: X

आपको अपने AC का एयर फिल्टर समय समय पर बदलने की जरूरत होती है. लंबे समय तक एक एयर फिल्टर लगे होने से यह ब्लॉक हो सकता है और दुर्घटना का कारण बन सकता है.

Image Source: X

अगर आप इन हादसों से दूर रहना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने AC की रेगुलर मेंटेनेंस कराना शुरू कर दें. आप एक अच्छा स्टेबलाइजर भी खरीद सकते हैं और ध्यान रखें की AC में हमेशा अच्छी कंपनी के पार्ट्स का ही इस्तेमाल करें.

Image Source: X