ऑनलाइन Part Time Job Scam से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिनों ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जॉब अप्लाई करने से पहले रिसर्च करके कंपनी को वेरिफाई करें अपनी पर्सनल और फाइनेशियल जानकारी को किसी से ईमेल, टेक्स्ट या फोन पर साझा न करें ऐसे ऑफर से बचे, जो सच होने के लिए बहुत अच्छे लगते हैं अपनी गट फीलिंग पर भरोसा करें टेक्स्ट मैसेज या ईमेल में अज्ञात नंबरों से आए किसी लिंक पर क्लिक न करें काम करने के लिए पेमेंट न करें या एंप्लॉयर से कुछ भी न खरीदें ध्यान रहे कि काम के बदले पैसे मिलते हैं, न कि लिए जाते हैं कम्युनिकेशन में खराब व्याकरण, स्पेलिंग के साइन को देखें और उस पर सवाल करें.