व्हाट्सऐप पर कई फीचर्स मौजूद हैं जो सेंडर और रिसीवर के लिए फायदेमंद होते हैं. कई बार देखने को मिला है कि व्हाट्सऐप पर कोई मैसेज सेंड करके डिलीट कर दिया जाता है जो पढ़ने वाले को पता नहीं चलता है कि आखिर क्या मैसेज भेजा गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना बेहद आसान है. वॉट्सऐप के डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद यहां पर आपको नोटिफिकेशन का विकल्प दिखाई देगा. इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपको मोर या एडवांस सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको यहां पर नोटिफिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे क्लिक करना है. जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे, आपको सारे डिलीट हुए मैसेज दिखाई देंगे. व्हाट्सऐप पर डिलीट हुए मैसेज को देखने के लिए आपको ऐप पर वॉट्सऐप नोटिफिकेशन का ऑप्शन इनेबल करके रखना होगा. वहीं अगर ये ऑप्शन इनेबल नहीं है तो आप डिलीट हुए मैसेज नहीं पढ़ पाएंगे.