अब चुपके से पढ़िए किसी के भी Instagram मैसेज! नहीं पता होगा यह कमाल का फीचर

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: pixels

इंस्टाग्राम पर बिना किसी के जाने पढ़िये दूसरों के मैसेज. इस फीचर की मदद से किसी को नहीं लगेगी भनक

Image Source: pixels

इंस्टाग्राम दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया एप्स में से एक है और इसमें रील, वीडियोज, फोटोज शेयरिंग के साथ चैटिंग का फीचर भी मिलता है

Image Source: pixels

जब इंस्टाग्राम की शुरुआत हुई थी तब यह एक फोटो शेयरिंग ऐप था लेकिन अब इसमें इंस्टेंट मैसेजिंग के भी कई फीचर उपलब्ध है

Image Source: pixels

यह लोगो को मैसेज , फोटो, वीडियो और रील्स शेयर करने की सुविधा देता है. लेकिन हम जब भी कुछ शेयर करते हैं तब रिसीवर के मैसेज को देखते ही सेंडर की स्क्रीन पर SEEN शो करता है.

Image Source: pixels

यह बताता है कि रिसीवर ने आपके मेसेज को सीन कर लिया है. आसान भाषा में कहें तो देख लिया है. अगर आप चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको एक आसान सा फीचर बताएंगे

Image Source: pixels

जब आप इस फीचर को बंद कर देंगे तो किसी के भी मैसेज सीन करने के बाद इसकी जानकारी उन्हे नहीं होगी. सभी मैसेज के लिए अगर इस फीचर को ऑन करना है तो अपना इंस्टाग्राम खोल कर आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा.

Image Source: pixels

अब आपको राइट हैंड साइड पर स्क्रीन के कॉर्नर पर दिख रही 3 लाइंस पर क्लिक करते हुए Messages and story के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

Image Source: pixels

अब आपको राइट हैंड साइड पर स्क्रीन के कॉर्नर पर दिख रही 3 लाइंस पर क्लिक करते हुए Messages and story के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा

Image Source: pixels

यहां पर आपको Show Read Receipts का ऑप्शन दिखेगा जो कि पहले से ऑन होगा. इसे आपको ऑफ करना होगा. इसे ऑफ करते ही आपके मेसेज रीड करने पर किसी को भी इसका पता नहीं चलेगा या यह कह सकते हैं कि अब यूजर्स को सीन का मैसेज नहीं शो होगा.

Image Source: pixels