स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं. पावर ऑफ या शटडाउन का विकल्प खोजें और उसे चुनें.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik

स्क्रीन के टॉप से नीचे स्वाइप करें. पावर आइकन पर टैप करें और पावर ऑफ चुनें.

Image Source: Freepik

Google Assistant या Siri को एक्टिवेट करें. कहें, Switch off my phone या Power off the phone.

Image Source: Freepik

यदि आपके फोन में जेस्चर कंट्रोल है, तो शॉर्टकट सेट करें. उदाहरण: दो बार स्क्रीन पर टैप करने से फोन स्विच ऑफ हो.

Image Source: Freepik

कुछ फोन में बैक टैप फीचर होता है. इसे सेटिंग्स में पावर ऑफ के लिए कस्टमाइज़ करें.

Image Source: Freepik

वॉल्यूम अप और डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें. पावर ऑफ का विकल्प आने पर चुनें.

Image Source: Freepik

प्ले स्टोर से पावर ऑफ ऐप डाउनलोड करें. ऐप के जरिए फोन बंद करें.

Image Source: Freepik

फोन का उपयोग करते रहें जब तक बैटरी पूरी तरह खत्म न हो जाए. यह अंतिम विकल्प हो सकता है.

Image Source: Freepik

यदि फोन में यह फीचर ऑन है, तो कंप्यूटर से कनेक्ट करके फोन को बंद करें.

Image Source: Freepik

चार्जर कनेक्ट करें और स्क्रीन पर पावर मेन्यू आने पर पावर ऑफ चुनें.

Image Source: Freepik