वॉट्सऐप एक के बाद एक नए अपडेट पेश करता रहता है

पहले चैट्स को ट्रांसफर करने के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल किया जाता था

अब वॉट्सऐप चैट्स को QR के माध्यम से ट्रांसफर कर सकते हैं

क्या आप भी अपनी चैट को ट्रांसफर करना चाहते हैं

इसके लिए आपको नए फोन में  वॉट्सऐप को डाउनलोड करना होगा

इसके लिए वाई-फाई और लोकेशन को ऑन करें

पुराने फोन में भी WiFi और लोकेशन को इसमें ऑन कर लें

वॉट्सऐप की सेटिंग में जाकर चैट्स सेक्शन में जाएं

यहां आपको ट्रांसफर चैट्स का ऑप्शन मिलेगा

पुराने फोन में QR स्कैन करें और चैट्स ट्रांसफर होना शुरू हो जाएंगी

Thanks for Reading. UP NEXT

वॉट्सऐप पर इस फीचर से वीडियो कॉल का मजा होगा दोगुना!

View next story