Free Fire Max में गेमर्स को खुश करने के लिए टॉप और लक रॉयल जैसे इवेंट्स आयोजित किए जाते हैं. इन इवेंट्स से कम डायमंड में अल्ट्रा-प्रीमियम आइटम्स पाने का मौका मिलता है. गेम में Evo Access सब्सक्रिप्शन प्लान भी 3, 7 और 30 दिन के लिए उपलब्ध है. Evo Access में एक्सक्लूसिव वेपन स्किन और कैरेक्टर इस्तेमाल करने का मौका मिलता है. इसके साथ 100 से अधिक फ्रेंड स्लॉट, स्पेशल चैट बबल और एक्सट्रा आउटफिट स्लॉट भी मिलते हैं. 7 और 30 दिन के सब्सक्रिप्शन लेने पर 50 डायमंड बोनस के रूप में मिलते हैं. सब्सक्रिप्शन में Green Flame Draco और Ultimate Achiever वेपन स्किन दी जा रही है. ये स्किन वेपन के डैमेज और रेट ऑफ फायर को बढ़ा देती हैं, जिससे गेम में बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है. गेम के सभी कैरेक्टर को फ्री में इस्तेमाल करने की छूट भी सब्सक्रिप्शन में शामिल है. इसे खरीदने के लिए गेम के डायमंड सेक्शन में जाकर Evo Access चुनकर पेमेंट कर सकते हैं.