iPhone यूजर की हो जाए मौत तो कैसे कर सकते हैं उसका फोन अनलॉक



आज के समय में फोन पूरी तरह से पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहता है



क्या आपने सोचा है कि किसी आईफोन यूजर की मौत के बाद उसका फोन कैसे अनलॉक हो सकता है



यूजर के पास अपनी एप्पल आईडी के लिए Legacy Contact ऐड करने का ऑप्शन रहता है



लेगेसी कॉन्टैक्ट से किसी भरोसेमंद शख्स को मरे हुए व्यक्ति का एक्सेस मिल सकता है



इसमें एक यूनीक एक्सेस कीज मिलती है, जिसे यूजर की डेथ के बाद यूज कर सकते हैं



जिस परिवार के मेंबर को इसमें मार्क किया जाता है उसे ही ये एक्सेस मिलता है



एप्पल को डेटा सौंपने के लिए डेथ सर्टिफिकेट और यूनीक एक्सेस दिखाना होगा



iPhone की सेटिंग्स पर आपको Sign in और सिक्योरिटी पर जाना होगा



इसी सैटिंग पर जाकर आपको Legacy Contact का ऑप्शन दिखाई देगा