BGMI में गेमर्स ऐसे इस्तेमाल करें शॉटगन, मिलेगी आसान जीत

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

BGMI पॉपुलर ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम्स में से एक है.

Image Source: X

इस शानदार गेम में लॉन्ग से लेकर क्लोज रेंज तक की फाइट्स जीतने के लिए गन मिलती हैं.

Image Source: X

इनमें Sniper और Assault गन शामिल हैं.

Image Source: X

इनका फायर पावर जबरदस्त है। इन ही में से एक शॉटगन भी हैं। इसका फायरिंग ताकत असॉल्ट सब-मशीन गन से अधिक है.

Image Source: X

BGMI में मिलने वाली शॉटगन बहुत पावरफुल है। इसका इस्तेमाल क्लोज रेंज की फाइट में किया जा सकता है.

Image Source: X

कई बार खिलाड़ी आमने-सामने की लड़ाई में फायरिंग के दौरान जल्दबाजी कर देते हैं, जिससे दुश्मन को जरा-सा भी नुकसान नहीं पहुंचता है.

Image Source: X

विरोधी को गेम से बाहर करने के लिए थोड़ा समय लें और करीब आने दें। इससे एक्यूरेसी बेहतर होगी और ज्यादा डैमेज पहुंचेगा.

Image Source: X

गेम की सेंसिटिविटी सेटिंग में बदलाव करके शॉटगन को कंट्रोल किया जा सकता है.

Image Source: X

गेम की सेटिंग में जाकर जायरोस्कोप को अपने हिसाब से सेट कर लें उसके बाद अपना गेमप्ले देखें की कितना इंप्रूव हो जाएगा.

Image Source: X