NPCI एक नया फीचर UPI Circle लेकर आया है, जिसका ऐलान RBI ने किया है यह यूजर्स को बिना अकाउंट के 5 लोगों को यूपीआई पेमेंट करने की छूट देता है इसमें एक दिन में अधिकतम 5000 रुपये खर्च कर सकते हैं इसकी मदद से आंशिक या फुल पेमेंट किया जा सकता है यानी माता-पिता अपने यूपीआई अकाउंट को बच्चों के साथ साझा कर सकते हैं इसमें दो टाइप के यूजर्स, प्राइमरी और सेकेंड्री होते हैं प्राइमरी यूजर्स के पास खुद का अकाउंट होते हैं, जिसमें वो सेकेंड्री यूजर्स को जोड़ सकता है इसमें सेकेंड्री यूजर्स को फुल पेमेंट एक्सेस दिया जा सकता है इसमें प्राइमरी यूजर सेकेंड्री यूजर को लेनदेन पहले से तय खर्च लिमिट बिना किसी अप्रूवल के खर्च कर सकता है. इसमें एक दिन में अधिकतम खर्च 5000 रुपये है सेकेंड्री यूजर्स को पेमेंट के लिए ऐप पासकोड या फिर बायोमेट्रिक डिटेल देना होगा. एक यूपीआई सर्किल में मंथली खर्च लिमिट 15,000 रुपये तय की गई है.