Instagram Reels छोटे वीडियो होते हैं जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर आसानी से बना सकते हैं. इन वीडियो की लंबाई 15 सेकंड से लेकर 90 सेकंड तक होती है. आप अपने वीडियो क्लिप में कई तरह के म्यूज़िक, फ़िल्टर, स्टिकर और टेक्स्ट डालकर उसे आकर्षक बना सकते हैं. जब भी आप Instagram पर कोई वीडियो अपलोड करें तो उसे हमेशा HD quality पर सेट रखें. हमेशा Trending Topic पर काम करें और उस पर ज्यादा से ज्यादा रील बनाएं. रील के कैप्शन में ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग करने से उसकी पहुंच बढ़ जाती है. ट्रेंडिंग म्यूजिक का उपयोग करके आप अपनी रील्स को ज्यादा यूजर्स तक पहुंचा सकते हैं. जब भी आप कोई रील अपलोड करें तो इस बात का ध्यान रखें कि उसमें कोई वॉटरमार्क न हो. Instagram Reels कंटेंट बनाने के लिए आस्पेक्ट रेशियो 16:09 और आदर्श रिज़ॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है, आप इसी तरह बनाएं. अगर आप भी अपनी रील्स को वायरल करना चाहते है तो नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करें.