अपने फेवरेट क्रिएटर की इंस्टाग्राम रील्स को अब आप ऑफलाइन मोड में भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद रील्स को आप जब चाहे तब देख सकते हैं. कंपनी ने पब्लिक अकाउंट की रील्स के लिए डाउनलोड बटन लाइव कर दिया है. इससे पहले US में ये फीचर जारी किया गया था जो अब ग्लोबली उपलब्ध है. कई क्रिएटर्स आजकल ज्ञानवर्धक रील्स भी बनाते हैं. इन रील्स को डाउनलोड कर आप फ्री टाइम में अच्छे से देख सकते हैं. जल्द इंस्टाग्राम में आपको नए फीचर्स भी मिलेंगे. कंपनी स्टोरी ट्रे के लिए People You follow का ऑप्शन देने वाली है. इससे आप स्टोरी को केवल उन लोगों के लिए सेंट कर पाएंगे जिन्हें आप फॉलो करते हैं. यानि 1 लाख फॉलोअर्स होने के बावजूद आपकी स्टोरी केवल उन लोगों को दिखेगी जिन्हें आपने फॉलो किया है.