आजकल की जरूरत के हिसाब से मां-बाप बच्चों फोन फो दे देते हैं. हालांकि, डर बना रहता है कि वह कोई ऐसा कंटेंट न देख रहे हों, जो उनकी उम्र के हिसाब से सही नहीं है. बच्चों में पॉर्न की लत काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसी चीजों से उनके दिमाग पर बुरा असर पड़ता है. आप फोन में छोटी सी सेटिंग ऐसे कंटेंट के एक्सेस पर रोक लगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले बच्चे के डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर पर जाएं. फिर लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद Settings पर जाएं. आपको ‘Parental controls’ का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको आपको PIN सेट करने के लिए कहा जाएगा. पिन सेट करके मां-बाप पेरेन्टल कंट्रोल सेटिंग चेंज कर सकते हैं. पिन सेट करने के बाद आप उस अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं आपको ध्यान ये रखना है कि ये PIN आप अपने बच्चे को न बताएं.