Huawei ने अपना ट्रिपल फोल्ड फोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में यूजर्स को तीन स्क्रीन मिलती हैं. दरअसल, कंपनी ने Huawei Mate XT को लॉन्च किया है. यह दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्ड फोन है. फोन में 10.1 इंच का इनर डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4000 नीट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है. ये डिस्प्ले Adaptive रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन में Kirin 9 चिपसेट लगा हुआ है. Huawei Mate XT में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल के दो शूटर दिए गए हैं. पावर के लिए फोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 66W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इस फोन को लाल और काले रंगों में उतारा गया है. इस फोन में 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज और 1TB स्टोरेज जैसे दो विक्लप मिल जाते हैं. इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. फिलहाल इसकी कीमतों की आधिकारीक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसकी कीमत 20 हजार युआन यानी करीब 2.35 लाख रुपये रख सकती है.