आजकल मोबाइल फ़ोन हमारी लाइफ की हर समय की जरुरत बन गई है, कहीं बात करनी हो या कही ऑनलाइन पेमेंट करना हो.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Meta AI

कई ऐसी बाते होती है जिन्हे हम प्राइवेट रखना चाहते है परन्तु कुछ लोग किसी ऐप या अन्य तरीके से बातो को सुन लेते है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Meta AI

आइये जानते है की कैसे पता करे हमारे फ़ोन पर की गई बात कोई और तो नहीं सुन रहा है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Meta AI

अगर आपके मोबाइल स्क्रीन पर ग्रीन डॉट या माइक बना नज़र आ रहा है तो सावधान हो जाए.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Meta AI

आपके फ़ोन में कॉल, वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग नहीं चल रही है फिर भी माइक का आइकॉन ऑन है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Meta AI

ऐसे में आपके फ़ोन की बाते कोई चोरी छिप्पे सुन सकता है क्योकि माइक आइकॉन और ग्रीन डॉट तभी दिखता है जब कोई माइक एक्सेस करता हों.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Meta AI

कई ऐप जो इनस्टॉल होते ही माइक का एक्सेस ले लेते है ऐसे में कोई एक्सपर्ट आपके फ़ोन में ऐप इनस्टॉल करके आपके सीक्रेट बातो को सुन सकते है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Meta AI

इसे रोकने के लिए आप तुरंत सेटिंग्स में जाए और माइक के परमिशन को चेक करे और उसमे जो भी संदिग्ध ऐप है उसे रिमूव कर दे.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Meta AI

हैकर्स या आपके पास का कोई शख्स आपके फ़ोन को पाकर ऐप इनस्टॉल करके आपकी सीक्रेट बातो को सुन सकता है इसलिए आप अपने फ़ोन में पासवर्ड लॉक लगा कर रखे.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Meta AI