Gmail अकाउंट हो गया फुल तो इन आसान स्टेप्स से मिनटों में हो जाएगा खाली!
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Unsplash
Gmail का इस्तेमाल तो आजकल सभी लोग करते हैं. स्मार्टफोन में लॉगइन करने के लिए भी जीमेल की जरूरत पड़ती है.
Image Source: Unsplash
ऐसे में कई बार देखा गया है कि लोगों को जीमेल अकाउंट भर जाता है जिससे वह काफी परेशान रहते हैं. ऐसे में आप अपने जीमेल अकाउंट को मिनटों में खाली कर सकते हैं.
Image Source: Unsplash
Gmail में सर्च बार में larger:10M टाइप करें ताकि 10MB से बड़ी ईमेल्स मिलें और आप उन्हें डिलीट कर सकें.
Image Source: Unsplash
स्पैम में कई अनचाही ईमेल्स जमा होती रहती हैं. उसे खोलकर एक क्लिक में सबकुछ डिलीट करें.
Image Source: Unsplash
Promotions और Social टैब साफ करें. इन टैब्स में आमतौर पर कम ज़रूरी मेल्स होती हैं. Select all करके उन्हें डिलीट करें.
Image Source: Unsplash
इसके अलावा older_than:1y सर्च करें और एक साल से पुरानी ईमेल्स को पहचान कर हटा दें.
Image Source: Unsplash
Trash और Bin भी खाली करें. सिर्फ डिलीट करना काफी नहीं, ट्रैश फोल्डर भी मैन्युअली साफ करना होता है.
Image Source: Unsplash
आप has:attachment larger:5M सर्च करके भारी अटैचमेंट वाली ईमेल्स हटा दें. Gmail का स्टोरेज Drive और Photos के साथ साझा होता है, वहां से भी अनावश्यक फाइलें हटाएं.
Image Source: Unsplash
जिन मेल्स की ज़रूरत नहीं, उन्हें खोलकर Unsubscribe करें ताकि भविष्य में स्पेस न घिरे.