Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था. इस सीरीज में Note 40 Pro और Note 40 Pro+ के रूप में दो फोन मौजूद हैं. इनमें से Note 40 Pro 5G की सेल 18 अप्रैल यानी आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. Infinix Note 40 Pro 5G की कीमत 21,999 रुपये है. इसमें 8GB+256GB वाला वेरिएंट मिलता है. HDFC और SBI बैंक कार्ड के जरिए यूज़र्स को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन पर यूज़र्स को ₹3,667 प्रति महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी मिल रहा है. फोन में 6.78 इंच की FHD+ LTPS Curved AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन Mediatek Dimensity 7020 चिपसेट, Android 14 ओएस पर रन करता है. फोन में 108MP(OIS)+2MP+2MP बैक कैमरा, और 32MP फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 5000mAh बैटरी, 45W मल्टी मोड फास्ट चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग, और 20W वायरलेस मैग (मैग्नेटिक) चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.