Infinix जल्द ही अपना एक नया फ्लिप फोन भारत में लॉन्च करने वाला है. इस फोन का लॉन्च कंफर्म हो गया है. दरअसल, Infinix Zero Flip को कंपनी 17 अक्टूबर को बाजार में लॉन्च कर सकती है. इस फोन में सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले मिलने वाला है जो 3.64 इंच का होगा. वहीं ये कवर डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा फोन का हिंज मैकेनिज्म भी काफी मजबूत होने वाला है. साथ ही फ्लिप सेगमेंट में कंपनी इस फोन को काफी सस्ती कीमत में उतार सकती है. फोन में मौजूद कवर डिस्प्ले की मदद से नोटिफिकेशंस और मीडिया को ऐक्सेस करना काफी आसान हो जाएगा. इनफिनिक्स फ्लिप जीरो का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. फोन को कंपनी 35 हजार रुपये तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है.