इंस्टाग्राम पर ऐसे पाएं फालतू कॉल्स से छूटकारा!



कभी-कभार इंस्टा पर अनजान लोग कॉल कर परेशान करने लगते हैं



अगर आप भी इन कॉल्स से परेशान हैं तो हम इसका सॉल्यूशन बता रहे हैं



आपको इन कॉल्स को बंद करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे



सबसे पहले आपको Instagram पर जाकर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना है



यहां पर आपको थ्री डॉट्स पर क्लिक करने के बाद नोटिफिकेशन दिखाई देगा



नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद आपको मैसेज के नीचे Calls दिखाई देगा



आपको कॉल्स पर टैप करने के बाद From Everyone लिखा हुआ मिलेगा



यहां आपको From Everyone वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा



इस तरह आपके पास फालतू कॉल्स आना तुरंत बंद हो जाएंगे