अब बिना ऐप के भी देख सकेंगे Instagram रील्स!



इंस्टाग्राम यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए नये फीचर पर काम कर रहा है



इस नए फीचर में यूजर बिना ऐप के भी मेन इंटरफेस में रील्स देख सकेंगे



इसके लिए ऐप क्लिप्स का यूज किया जायेगा जिसे 2021 में आईफोन में पेश किया गया था



ऐप क्लिप्स प्रिव्यू की तरह काम करता है, जिसमें यूजर्स विशेष सुविधा यूज कर सकते हैं



इस फीचर को लेकर 9to5Mac रिपोर्ट में एक जानकारी सामने आई है



रिपोर्ट में बताया गया है कि इंस्टा ऐप के 319.02 वर्जन में ऐप क्लिप पाया गया है



ऐप क्लिप Test Flight के माध्यम से बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है



ऐप क्लिप iOS यूजर्स को रील्स को ब्राउजर की जगह ऐप के मेन UI में देखने की सुविधा देता है



आसान भाषा में कहें तो अगर कोई आपको लिंक शेयर करता है तो आप इसे ऐसे ही देख सकते हैं