टेक की दिग्गज कंपनी एप्पल ने बताया है कि iOS 18 सॉफ्टवेयर सबसे पहले लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज का हिस्सा बनेगा इसके बाद पुराने डिवाइसेज को भी iOS 18 अपडेट दिए जाएंगे हालांकि, iOS 18 के सभी फीचर्स पुराने मॉडल्स में नहीं मिलेंगे खासकर Apple Intelligence (AI) फीचर्स को हार्डवेयर से जुड़ी सीमाओं के चलते सभी पुराने डिवाइसेज का हिस्सा नहीं बनाया जा सकेगा iOS 18 अपडेट का रोलआउट 16 सितंबर से शुरू होगा इसमें होने वाले बदलावों की बात करें तो होम स्क्रीन से लेकर लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर सभी को कस्टमाइज किया जा सकेगा इसके अलावा नए विजुअल इफेक्ट्स, डार्क और टिंटेड थीम्स को आईफोन्स का हिस्सा बनाया जाएगा साथ ही AI फीचर्स की बीटा टेस्टिंग अगले महीने से शुरू होगी iOS 18 यूजर्स को ChatGPT पावर्ड Siri असिस्टेंट का फायदा भी मिलेगा एप्पल यूजर्स इस अपडेट के आने का लंबे समय से इंताजर कर रहे हैं, जो अब खत्म हो जाएगा.