Apple ने हालही में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में कंपनी ने अपने चार फोन्स को उतारा है. iPhone 16 के आने के बाद से पुराने मॉडल्स की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में आप iPhone 15, iPhone 14, iPhone 13 और iPhone 12 को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. दरअसल, ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को काफी सस्ती कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यहां से इस फोन को आप महज 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आईफोन 12 को कंपनी ने अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था. इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ नाइट मोड भी मिल जाता है. फोन में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में A14 Bionic चिप का यूज किया गया है. यह एक 5G हैंडसेट है. इस फोन में 12MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12MP का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा आप यहां से iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को महज 57,999 रुपये में खरीद सकते हैं.