एप्पल के नेक्स्टजेनरेशन आईफोन अगले महीने लॉन्च हो सकते हैं अब नई लीक ने लॉन्च की तारीख की पुष्टि का दावा किया है लीक के मुताबिक, ये इवेंट 10 सितंबर को भारतीय समय के मुताबिक रात के 10.30 बजे हो सकता है इस इवेंट में आईफोन-16 (iPhone 16) पेश किया जाएगा पिछले कुछ सालों के ट्रेंड के हिसाब से देखा जाए, तो इस तारीख को लॉन्च की संभावना काफी ज्यादा है पिछले 4 साल में एप्पल का सितंबर इवेंट कुछ इस तरह ही रहा है आईफोन 16 की डमी यूनिट ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में मौजूद है फोन के पिछले हिस्से में वर्टिकल अलाइन डुअल कैमरा यूनिट नजर आती है iPhone 16 को ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर में भी लॉन्च किया जा सकता है आईफोन 16 के लॉन्च होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.