आईफोन 15 या आईफोन 16 में से कौन सा चुनें, आइए इसके बारे में जानते हैं आईफोन 16 नए जेनरेशन के A18 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है आईफोन 16 में आईफोन 15 की तुलना में बड़ी बैटरी कैपेसिटी है, जो 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करती है आईफोन 15 में 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक का सपोर्ट है आईफोन 16 में कैमरा कंट्रोल के लिए एक नया कैप्चर बटन है, इसके अलावा एक्शन बटन भी है नए आईफोन 16 सीरीज़ के सभी मॉडल ऐप्पल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर्स से लैस हैं, जो आईओएस 18.1 अपडेट के साथ उपलब्ध होंगे आईफोन 15 में एक कैप्चर बटन या एक्शन बटन नहीं है आईफोन 15 आईओएस 18 अपडेट के बाद भी एआई फीचर अपग्रेड नहीं कर सकेगा आईफोन 16 में एक नया कैमरा डिजाइन और एक 48MP फ्यूजन कैमरा सेंसर है वहीं, आईफोन 15 में एक 48MP मुख्य कैमरा और एक 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है.