अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल के प्रॉडक्ट्स दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. कई लोगों को एपल के प्रोडक्ट और खास तौर पर आईफोन का बेसब्री से इंतजार रहता है कंपनी का अभी लेटेस्ट स्मार्टफोन में आईफोन 16 सीरीज मार्केट में मौजूद है क्या आप जानते हैं कि ईरान में कितनी है आईफोन 16 सीरीज की कीमत? ईरान में Apple IPhone 16 की कीमत IRR 28,025,000 है ईरान में 16 Pro Max की कीमत IRR 42,775,000 है Apple IPhone 16 Plus की कीमत IRR 34,515,000 है Apple IPhone 16 Pro की कीमत IRR 35,400,000 है आईफोन 16 को 9 सितंबर को लॉन्च किया गया था आईफोन 16 सीरीज में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जो एप्पल लवर्स को लुभा रहे हैं.