iPhone 16 सीरीज को कंपनी 9 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. इस इवेंट में इस सीरीज के तहत चार फोन्स को लॉन्च किया जाएगा. इसमें स्टैंडर्ड iPhone 16 के साथ-साथ iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. हालही में इसके कई लीक्स सामने आएं हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर iPhone 16 Pro Max में क्या खास होने वाला है. दरअसल एक यूट्यूब चैनल TechBoiler ने इस फोन का डमी शेयर किया है. जिसमें फोन का ओवरऑल डिजाइन दिखाया गया है. iPhone 16 Pro Max का यह डमी यूनिट Desert Titanium कलर में आता है. इसके प्रो मैक्स मॉडल में भी मैटे टेक्स्चर और क्रोम फिनिश दी गई है. नई iPhone 16 सीरीज में इस बार एक्शन के साथ-साथ डेडिकेटेड कैप्चर बटन भी दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में तीन कैमरे के साथ-साथ LED फ्लैश लाइट दी गई है. iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहला फोन होगा, जिसमें सबसे पतला बेजल दिया जाएगा यानी यह फोन एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आ सकता है. iPhone 16 Pro Max में A18 Bionic चिपसेट दिया जा सकता है, जिसके साथ AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिल सकता है. iPhone 16 Pro Max में 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा. इसके साथ टेट्रा प्रिजम टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है.